". शिक्षा नीति 2020 - राजस्थान के संदर्भ मे ~ Rajasthan Preparation

शिक्षा नीति 2020 - राजस्थान के संदर्भ मे


शिक्षा नीति 2020 - राजस्थान के संदर्भ मे

स्वतंत्र भारत की प्रथम शिक्षा नीति - 1968 मे इंदिरा गाँधी के शासनकाल मे लाई गई।

दुसरी शिक्षा नीति - 1986 मे राजीव गांधी के शासनकाल मे लाई गई, 1992 मे पी वी नरसिंहा राव की सरकार ने इसमे कुछ संशोधन किए।

2020 की शिक्षा नीति तीसरी शिक्षा नीति है।

इसके अंतर्गत भारत की कुल जीडीपी का 6% शिक्षा पर खर्च करने का प्रावधान किया गया।

शिक्षा नीति 2020 हेतु जून 2017 मे कमिटी गठित की गई जिसके अध्यक्ष के कस्तुरीरंजन थे, इस कमिटी ने मई 2019 मे अपनी रिपोर्ट केबिनेट के समक्ष प्रस्तुत की, जिसे 29 जुलाई  2020 मे मंजूरी मीली, इसकी घोषणा मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने की।

इसके अंतर्गत शिक्षा का पैटर्न 5+3+3+4 रखा गया है।

इस नीति के अंतर्गत मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय का नाम परिवर्तित कर शिक्षा मंत्रालय रखा गया है।

इस नीति का उद्देश्य समावेशी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

इसके अंतर्गत कक्षा 5 तक की शिक्षा मातृभाषा मे दी जाएगी।

कक्षा 8th से व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

इस नीति मे mphill के कोर्स को खत्म कर दिया गया है।

विद्यार्थी अपनी पसंदीदा विषय का चयन कर पाएंगे।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का विस्तार 12 तक किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Comment us